JSRS- जय श्री राम सेना

(वे जो सुख का सागर हैं और दुख के अंत भी, जो महाराजा दशरथ के घर के चिराग हैं, वे मुझ पर कृपा करेl)

(श्री गुरु महाराज के चरण कमलों की धूलि से अपने मन रूपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूं, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला है।)

Read more about us
Work Culture

जय श्री राम सेना


हम , जय श्री राजाराम सेना के सभी वीर योध्या, इस घोर कलयुग में भगवान प्रभु श्री राम जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाले है उनके राज्य (रामराज्य) को स्थापित करेंगे बिना कोई प्रभु के दिए हुए आदर्शों के साथ कोई समझौता किए बिना और अपनी ज़िन्दगी के आखरी सास तक और आने वाले हर जनम में भगवान प्रभु श्री राजाराम और उनके प्रिये भक्त प्रभु हनुमान जी के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे l भगवान श्री राम की सेना के सभी लोग चाहे वो किसी भी समाज,जाती,धर्म,रंग,वेश,कद,औदे से आते हो अगर उनके मन में प्रभु के प्रति स्नेह हे तो याद रखिये प्रभु भी उनसे भहुत स्नेह करते हे और इससे एक बात स्पष्ट होजाती हे की हम सब का अब से एक ही कुल हे ' रघुकुल ' हम सब को प्रभु की शपत है की हम सब को एक मजबूत परिवार बनकर रहना है बिना किसी मन भेद और भेद भाव के हमे याद रखना हे की हमारा अंतिम लक्ष्य सिर्फ राम राज्य स्थापित करना है "

Our History

Let's Make Ram Rajya

दाशरथि राम के विजयोत्सव के शोर में सुधिजन समझें और समझाएं कि तुलसीदास और महात्मा गांधी के अर्थों वाला वास्तविक रामराज्य कैसे और कब आएगा!

Explore our services
Visit blog

Latest News

105678
TOTAL RAMDOOT
200
TOTAL COMMITTEE
121
OUR OFFICE LOCATION
86613
TOTAL HANUMAN JI MANDIR